● भारत, संयुक्त अरब अमीरात और फ्रांस ने किस शहर में अपनी पहली त्रिपक्षीय विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की हैं?- न्यूयॉर्क
● किस देश ने कोविड के खिलाफ पहला ‘इनहेलेबल वैक्सीन’ लॉन्च किया है?- चीन
● पहली बार किस सशस्त्र बल के लिए ‘अधिकारियों के लिए हथियार प्रणाली शाखा’ को मंजूरी दी गई है?- इंडियन एयर फॉर्स
● मातृभूमि इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ लेटर्स के चौथे संस्करण के दौरान किस ने ‘मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर’ पुरस्कार 2023 जीता है? – डॉ पैगी मोहन
● भारत के किस शरह आयोजित एससीओ आतंकवाद विरोधी अभ्यास में पाकिस्तान भाग लिया हैं- मानेसर, हरियाणा
● भारत और किस देश ने न्यू एनर्जी टास्क फॉर्स की घोषणा की है?- अमेरिका
● पहली बार किस सशस्त्र बल के लिए ‘अधिकारियों के लिए हथियार प्रणाली शाखा’ को मंजूरी दी गई है?- इंडियन एयर फॉर्स
● भारत, संयुक्त अरब अमीरात और फ्रांस ने किस शहर में अपनी पहली त्रिपक्षीय विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की हैं?- न्यूयॉर्क
● किसे ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (ईओवाई) 2022 के रूप में सम्मानित किया गया हैं? – सज्जन जिंदल
● भारत और किस देश ने 26 देशों के लिए सफलतापूर्वक साइबर सुरक्षा अभ्यास का डिजाइन और संचालन किया हैं?- ब्रिटेन
● सीरम इन्स्टीटयूट ऑफ इंडिया किस शहर में महामारी की तैयारियों के लिए उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करेगा?- हैदराबाद
● किस भारतीय मूल के इंजीनियर ने नेशनल ज्योग्राफिक ‘पिक्चर्स ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड जीता हैं? – कार्तिक सुब्रमण्यम
● किस देश ने कोविड के खिलाफ पहला ‘इनहेलेबल वैक्सीन’ लॉन्च किया है?- चीन
● भारत और किस देश ने न्यू एनर्जी टास्क फॉर्स की घोषणा की है?- अमेरिका
● भारत और किस देश ने 26 देशों के लिए सफलतापूर्वक साइबर सुरक्षा अभ्यास का डिजाइन और संचालन किया हैं?- ब्रिटेन
● भारत के किस शरह आयोजित एससीओ आतंकवाद विरोधी अभ्यास में पाकिस्तान भाग लिया हैं- मानेसर, हरियाणा
● सीरम इन्स्टीटयूट ऑफ इंडिया किस शहर में महामारी की तैयारियों के लिए उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करेगा?- हैदराबाद
● मातृभूमि इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ लेटर्स के चौथे संस्करण के दौरान किस ने ‘मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर’ पुरस्कार 2023 जीता है? – डॉ पैगी मोहन
● किस भारतीय मूल के इंजीनियर ने नेशनल ज्योग्राफिक ‘पिक्चर्स ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड जीता हैं? – कार्तिक सुब्रमण्यम
● किसे ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (ईओवाई) 2022 के रूप में सम्मानित किया गया हैं? – सज्जन जिंदल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
● केंद्रीय MoS (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी डॉ. जितेंद्र सिंह ने उत्तराखंड के देवस्थल में एशिया के सबसे बड़े 4-मीटर इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप (ILMT) का उद्घाटन किया है।
● इन्वेस्ट इंडिया के बोर्ड के सदस्यों ने मनमीत के नंदा, एक आईएएस, पश्चिम बंगाल कैडर को इन्वेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में नियुक्त किया।
● इसरो स्कूली बच्चों के लिए युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम - 'युवा विज्ञान कार्यक्रम' (युविका) नामक अपना वार्षिक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तैयार है।
● अमेरिकी ऊर्जा विभाग के लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेटरी के अनुसार, भारत 2047 में अपनी स्वतंत्रता के 100वें वर्ष तक ऊर्जा स्वतंत्रता प्राप्त कर सकता है।
● माइक्रोसॉफ्ट ने ओपनएआई के डीएएल-ई द्वारा संचालित 'बिंग इमेज क्रिएटर' पेश किया।
● सर्जियो पेरेज़ ने पी2 में रेड बुल टीम के साथी मैक्स वेरस्टैपेन के साथ एफ1 सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2023 जीता।
● भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 26 मार्च को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से वनवेब इंडिया-2 मिशन लॉन्च करेगा।
● 1950 में विश्व मौसम विज्ञान संगठन के गठन की याद में हर साल 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है।
● महाराष्ट्र सरकार ने लातूर शहर में डॉ बी आर अम्बेडकर को समर्पित 75 फीट ऊंची 'ज्ञान की मूर्ति' के लिए मंजूरी दे दी है।
● नवीनतम हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
● विश्व तपेदिक (टीबी) दिवस 2023: 24 मार्च
● उत्तराखंड में एशिया के सबसे बड़े 4-मीटर लिक्विड मिरर टेलीस्कोप का उद्घाटन किया गया
● राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) विशाखापत्तनम ने राष्ट्रीय स्तर का जेसीएसएसआई 'इस्पात सुरक्षा पुरस्कार' जीता
● भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे को AHF एथलीट एंबेसडर नियुक्त किया गया
● आईपीएल के नए नियम में कप्तानों को टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन चुनने की इजाजत मिली
● क्यूएस रैंकिंग: इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी-दिल्ली दुनिया के टॉप 50 इंस्टीट्यूशंस में हुआ शुमार
● राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) विशाखापत्तनम ने राष्ट्रीय स्तर का जेसीएसएसआई 'इस्पात सुरक्षा पुरस्कार' जीता
● भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे को AHF एथलीट एंबेसडर नियुक्त किया गया
● भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास ने नए डाटा सेंटर और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला रखी
● भारतीय सेना, वायु सेना ने पूर्वी कमान में एलएसी के साथ संयुक्त अभ्यास "वायु प्रहार" का आयोजन किया
● गुजरात की अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा सुनाई
● यूएस-अर्जेंटीना के शोधकर्ता ने गणित के लिए एबेल पुरस्कार जीता
● बॉश' ने गुरुप्रसाद मुदलापुर को अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
● भारतीय नौसेना ने अरब सागर में यूके की रॉयल नेवी के साथ द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास 'कोंकण 2023' आयोजित किया
● राकेश झुनझुनवाला को मरणोपरांत पद्म श्री से सम्मानित किया गया
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
यह भी जाने : ● पदार्थ की अवस्थाएं -
● विटामिन और उनकी कमी से होने वाले रोग
● सूखी खांसी रोकने के घरेलू उपाय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें