व्याख्या :
(ATM :ऑटोमेटेड टेलर मशीन) - इस गणक मशीन को ऑटोमेटिक बैंकिंग मशीन भी कहते हैं। यह मशीन एक ऐसा दूरसंचार नियंत्रित व कंप्यूटरीकृत उपकरण है जो ग्राहकों को वित्तीय हस्तांतरण से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराता है। इसे बैंकोंग्राफ उपकरण के नाम से जाना जाता है। इसे सबसे पहले प्रायोगिक तौर पर 1961 में सिटीबैंक ऑफ न्यूयॉर्क ने न्यूयॉर्क शहर में ग्राहकों की सेवा में चालू किया था। आधुनिक एटीएम की सबसे पहली पीढ़ी का प्रयोग 27 जून, 1967 को लंदन के बाँकले बैंक ने किया था।
ई - मेल ( E -mail- Electronic Mail)- इसके द्वारा इंटरनेट पर संदेशों का आदान-प्रदान होता है। वस्तुतः यह इंटरनेट पर संचालित डाक की तरह है। इसमें कोई भी व्यक्ति इंटरनेट पर दूसरे व्यक्ति को संदेश भेजता है और संदेश प्राप्त करने के लिए उसी समय दूसरे व्यक्ति का उपस्थित होना आवश्यक नहीं है, इन संदेशों का आदान प्रदान उन्हीं व्यक्तियों या संस्थाओं के बीच हो सकता है जिनका इंटरनेट पर अपना ई - मेल खाता हो। प्रत्येक उपयोगकर्ता का एक ई -मेल पता होता है, जैसे -active.ds@gmail.com
ई-मेल सेवा प्रदान करने वाली कुछ साइटें है - जीमेल, याहूमेल, रेडिफमेल,हॉटमेल आदि। ई -मेल का आविष्कार अमेरिकी वैज्ञानिक आर टॉमलिंसन ने 1971 में किया। पहेली फ्री ई -मेल सेवा हॉटमेल है जिसके जन्मदाता सबीर भाटिया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें