शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

🔆 समसामयिकी | 31 March 2023

MARCH 31, शुक्रवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, दशमी, वि. सं. 2080

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ देहरादून में मुख्यमंत्री आवास, मुख्य सेवा सदन में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे


• केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, नैनीताल और श्रीनगर में प्रत्येक में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक के साथ-साथ दून मेडिकल कॉलेज के नए भवन में 500 बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पताल की आधारशिला रखेंगे


• भारत अपनी नई विदेश व्यापार नीति 2023-28 नई दिल्ली में पेश करेगा, वैश्विक व्यापार में मंदी के बीच निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल विदेश व्यापार नीति की घोषणा करेंगे


• दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वायरस के मामलों में तेजी के बीच कोविड की स्थिति पर नई दिल्ली में समीक्षा बैठक करेंगे


• केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) के दुरुपयोग मामले में केरल के लोकायुक्त के फैसला सुनाने की संभावना 


• चालू वित्तीय वर्ष को समाप्त होने वाले सभी सरकारी लेनदेनों के लेखांकन की सुविधा के लिए सरकारी चेकों के लिए आरबीआई की 'विशेष समाशोधन' सुविधा की जाएगी आयोजित


• दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा दर्ज आबकारी नीति मामले में रद्द की गई जमानत याचिका पर सुनाएगी आदेश


• भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा हैदराबाद के पास संगारेड्डी शहर में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और हैदराबाद में तेलंगाना भाजपा के पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक में भी शामिल होंगे


• आईआरसीटीसी केदारनाथ धाम के लिए अपनी हेलीकाप्टर सेवा करेगा शुरू


• पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी एक पीटीआई सोशल मीडिया कार्यकर्ता के कथित रूप से जबरन लापता होने की निंदा करने के लिए देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी


• इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 16वां संस्करण अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स के मुकाबले के साथ होगा शुरू

एशियाई हॉकी महासंघ ने 2023 हॉकी विश्व कप के सफल आयोजन के लिए हॉकी इंडिया को 'सर्वश्रेष्ठ आयोजक पुरस्कार' से सम्मानित किया है। हॉकी इंडिया ने भुवनेश्वर-राउरकेला में FIH हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 का सफल आयोजन किया। यह पुरस्कार हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कोरिया के मुंगयोंग में आयोजित FIH कांग्रेस के दौरान प्राप्त किया।


भारत सरकार ने रेबीज की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया।


भारत एससीओ-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक की मेजबानी करेगा।


चीन ने 2008 और 2021 के बीच 22 विकासशील देशों को उबारने के लिए 240 बिलियन डॉलर खर्च किए, हाल के वर्षों में यह राशि बढ़ गई है क्योंकि अधिक लोगों ने 'बेल्ट एंड रोड' के बुनियादी ढांचे के निर्माण में खर्च किए गए ऋण को चुकाने के लिए संघर्ष किया है।


अफ्रीका में मारबर्ग का प्रकोप। मारबर्ग वायरस एक अत्यधिक संक्रामक, इबोला जैसी बीमारी है। पहली बार 1967 में पहचाना गया, इसकी मृत्यु दर 50 प्रतिशत है। वर्तमान में इस बीमारी का कोई इलाज या टीका नहीं है।


नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर जारी किया जिसमें उसने ऑनलाइन वॉलेट जैसे प्रीपेड भुगतान उपकरणों का उपयोग करके किए गए 2,000 रुपये से अधिक के कुछ व्यापारी यूपीआई लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत इंटरचेंज शुल्क की सिफारिश की।


हमजा यूसुफ स्कॉटिश नेशनल पार्टी के नेता चुने गए।


एक्सिस बैंक ने डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के लिए 'माइक्रोपे', 'पिन ऑन मोबाइल' तकनीक लॉन्च की।

कश्मीर की आलिया मीर को वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया।


बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को साहित्यिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

...................................................................

 🔆  नई शिक्षा नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी


▪️भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित केन्द्रीय सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद 36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई ।

कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2023) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय बातें सरल तरीके की इस प्रकार हैं:- 


        5 Years Fundamental 


1.  Nursery    @4 Years 

2.  Jr KG        @5 Years

3.  Sr KG        @6 Years

4.  Std 1st     @7 Years 

5.  Std 2nd    @8 Years

*3 Years Preparatory*

6.  Std 3rd     @9 Years 

7.  Std 4th     @10 Years 

8.  Std 5th     @11 Years 

*3 Years Middle*

9.  Std 6th     @12 Years 

10.Std 7th     @13 Years 

11.Std 8th     @14 Years

*4 Years  Secondary*

12.Std 9th     @15 Years 

13.Std SSC    @16 Years 

14.Std FYJC  @17Years 

15.STD SYJC @18 Years 


*खास बातें :*

#केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड

★MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की

■10वीं बोर्ड खत्‍म.

◆अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा. बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा।

●पहले 10वी बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा.

★ 9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा।

■वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी. यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्‍लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी.।

◆3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है. वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी. 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में  MA कर सकेंगे.

●MA के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगे.

★स्‍टूडेंट्स बीच में कर सकेंगे दूसरे कोर्स. हायर एजुकेशन में 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 50 फीसदी हो जाएगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता है. 

■हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं. सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे. वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे. एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा. बता दें कि देश में 45 हजार कॉलेज हैं.

●सरकारी, निजी, डीम्‍ड सभी संस्‍थानों के लिए होंगे समान नियम।

धर्मेंद्र प्रधान,

शिक्षा मंत्री, 

भारत सरकार

...................................................................

 सरकार ने पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के लोकपाल की अधिकतम आयु 65 से बढ़ाकर 70 वर्ष की


 हत्या के मामले में जमानत याचिका पर फैसला लेने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने ली चैटजीपीटी की मदद


 भारत सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास के लिए 1275 रेलवे स्टेशनों की पहचान की

 

 संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने राष्ट्रीय जीनोम रणनीति शुरू की


 सऊदी अरब शंघाई सहयोग संगठन में 'संवाद भागीदार' के रूप में शामिल होने के लिए सहमत हुआ


भारत की G20 अध्यक्षता के तहत दूसरी G20 शेरपा बैठक 30 मार्च 2023 को कोट्टायम के कुमारकोम गांव में शुरू हुई


 IWF वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप: भाराली बेदाब्रेट ने पुरुषों के 67 किग्रा में कुल 267 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता


पोषण कंपनी हर्बालाइफ ने सीजन 2023 के लिए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आधिकारिक भागीदारों में से एक बनने के लिए बीसीसीआई के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की

 

 डेनियल मुखी ऑस्ट्रेलिया में पहले भारतीय मूल के कोषाध्यक्ष बने, गीता पर हाथ रखकर न्यू साउथ वेल्स के 'कोषाध्यक्ष' के रूप में शपथ ली

 

एक्सिस बैंक की सहायक कंपनी एक्सिस सिक्योरिटीज ने 3 साल के कार्यकाल के लिए प्रणव हरिदासन को अपना नया प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया

 

 स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के अध्यक्ष के रूप में सुमंत सिन्हा की जगह ली


 वॉल्ट डिज़नी कंपनी इंडिया के स्वामित्व वाले चैनल 'स्टार स्पोर्ट्स' ने अभिनेता रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया


 नवीन जिंदल टेक्सास विश्वविद्यालय से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त करने वाले दूसरे व्यक्ति बने


 जाति आधारित घृणा और हिंसा पर आधारित तमिल लेखक पेरुमल मुरुगन का उपन्यास 'पायरी' इंटरनेशनल बुकर 2023 की सूची में शामिल हुआ

 

 असम के एनजीओ 'तपोबन' को चिल्ड्रन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया


 नासा जून 2023 तक चार इंसानों को मंगल ग्रह पर रहने के लिए भेजेगा, मंगल ग्रह पर जीवन रहने के लिए अभी दे रहा ट्रेनिंग

...................................................................

1. 22 मार्च 2023 को विश्व जल दिवस किस थीम के साथ मनाया गया ? 

 एक्सीलरेटिंग चेंज


2. 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी देने के कारण किस दिन इनकी पुण्यतिथि को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ? 

23 मार्च


3. स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? 

 राजस्थान


4. वकीलों की सुरक्षा के लिए विधेयक पारित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? 

राजस्थान


5. किस राज्य सरकार ने आयुर्वेदिक स्वर्ग के रूप में प्रसिद्ध गंधमर्दन पहाड़ी श्रृंखला को ‘जैव विविधता विरासत स्थल’ घोषित किया ? 

 ओडिशा


6. थंथई पेरियार वन्यजीव अभयारण्य को किस राज्य के 18वें वन्यजीव अभयारण्य के रूप अधिसूचित किया गया ? 

तमिलनाडु


7. जी-7 शिखर सम्मेलन मई 2023 में कहाँ आयोजित होगा ? 

 हिरोशिमा, जापान


8. क्वाड शिखर सम्मेलन मई 2023 में कहाँ आयोजित होगा ? 

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया


9. किस राज्य सरकार ने अंत्योदय परिवारों में किसी सदस्य की आकस्मिक मौत या दिव्यांग होने पर परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए “दयालु योजना” की शुरुआत की ? 

 हरियाणा


10. ए मैटर ऑफ द हार्ट : एजुकेशन इन इंडिया पुस्तक के लेखक कौन हैं ? 

अनुराग बेहार


11. करूर वैश्य बैंक ने किसके साथ जीवन बीमा श्रेणी में एक अतिरिक्त बैंकएश्योरेंस पार्टनर के रूप में एक समझौता किया है

एसबीआई लाइफ


12. इस वर्ष के विश्व टीबी दिवस थीम क्या है

"हाँ! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं!” (Yes! We can end TB!)


13. कौन सा देश ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक का नया सदस्य बना है

 मिस्र


14. वैदिक विरासत पोर्टल को किस केन्द्रीय मंत्री ने लांच किया

गृहमंत्री अमित शाह


15. उत्तराखंड सरकार किस शहर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने जा रही है

 अल्मोड़ा


1 . लॉन्च पुस्तक "फूलंगे" के लेखक कौन है = लेखनाथ छेत्री


2 . किसने टाटा आईपीएल 2023 के लिए हर्बा लाइफ को अपना अधिकारिक भागीदार घोषित किया = बीसीसीआई


3 . किसे वेगंर प्रीमियर लीग हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया = सर एलेक्स फगर्यूसन और आर्सीन


4 . किस आईआईटी संस्थान ने दूध में मिलावट का पता लगाने हेतु पॉकेट फ्रेंडली डिवाइस विकसित किया = आईआईटी मद्रास


5 . पासपोर्ट सूचकांक 2023 में भारत किस स्थान पर रहा = 144वें


6 . किसे टेक्सास विश्वविद्यालय द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया = नवीन जिंदल


7 . संग्रहालय के 69 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए किसने स्प्रिंग फिएस्टा 2023 का आयोजन किया = नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट


8 . सरकार ने गूगल-पे और अन्य भुगतान ऐप पर कितने प्रतिशत का अधिभार लगाया = 1.1 प्रतिशत


9 . भारत का कुल निर्यात कितने अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर के पार पहुंचा = 750 अरब डॉलर


10 . भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के 601वीं बैठक कहां आयोजित कराई गई = हैदराबाद


उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के पूरी तरह चालू हो जाने के बाद वंदे भारत मेट्रो ट्रेन जम्मू-कश्मीर में जम्मू और श्रीनगर के बीच चलेगी।


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक ऑनलाइन टेक्स्ट एडिटिंग प्लेटफॉर्म ग्रामरली ने भारतीय मूल के राहुल रॉय चौधरी को अपना अगला सीईओ नियुक्त किया है। चौधरी वर्तमान में ग्रामरली में उत्पाद के वैश्विक प्रमुख हैं। वह सीईओ के रूप में ब्रैड हूवर की जगह लेंगे।



प्रसिद्ध मराठी लेखक और इतिहासकार श्रीमंत कोकटे ने अपनी पहली अंग्रेजी पुस्तक "छत्रपति शिवाजी महाराज" प्रकाशित की है।



 पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुग्राम में अरावली ग्रीन वॉल परियोजना का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली में अरावली पहाड़ी श्रृंखला के आसपास के पेड़ों के साथ 5 किमी क्षेत्र को कवर करना है।


एशियाई विकास बैंक (एडीबी) राजस्थान में बायोमास बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए एसएईएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 754 करोड़ रुपये तक का ऋण प्रदान करेगा।



ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ को न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) के नए अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है। रोसेफ एनडीबी के प्रमुख के रूप में मार्कोस ट्रोहियो की जगह लेंगे। एनडीबी एक बहुपक्षीय वित्तीय संस्थान है, जिसकी स्थापना ब्रिक्स समूह (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) में शामिल देशों द्वारा की गई है। इसे पहले ब्रिक्स बैंक के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी। इसका मुख्यालय शंघाई, चीन है।


प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ तपन सैकिया को वर्ष 2023 के लिए असम का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'असम बैभव' प्रदान किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार स्वास्थ्य सेवा (कैंसर देखभाल) और जनसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।


भारत की महिला मुक्केबाजों ने आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप-2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण जीते हैं। देश की शीर्ष मुक्केबाज निखत जरीन ने शानदार प्रदर्शन कर अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। नीतू घनघस ने 45-48 किग्रा वर्ग के फाइनल में मंगोलिया की लुत्शेखान अल्तानसेत्सेग को हराकर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। इनके अलावा भारत की स्वीटी बूरा और टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने भी भारत के लिए गोल्ड जीता। निखत जरीन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एक से ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं। इससे पहले यह कारनामा भारत की अनुभवी मैरी कॉम ने किया था।


नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप ने पीएम गति शक्ति पहल के तहत नवीकरणीय ऊर्जा, सड़क और रेलवे से संबंधित छह बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी है।



मिस्र ब्रिक्स समर्थित न्यू डेवलपमेंट बैंक का नया सदस्य बन गया है। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिक्स के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी के भारत दौरे के कुछ सप्ताह बाद मिस्र ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) में शामिल हो गया। न्यू डेवलपमेंट बैंक को पहले ब्रिक्स डेवलपमेंट बैंक के नाम से जाना जाता था।


● केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने फरीदाबाद में कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से जुड़े 650 बिस्तरों वाले अस्पताल में 500 अतिरिक्त बिस्तर जोड़ने की घोषणा की है।


● विश्व बैंक ने असम की बाढ़, आपदा तैयारी में सुधार के लिए 108 मिलियन अमरीकी डालर की मंजूरी दी।


 ● CRIF SpA की सहायक कंपनी CRIF Connect Private को NBFC अकाउंट एग्रीगेटर के रूप में परिचालन शुरू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल गई है।


● अंतरराष्ट्रीय वित्तीय निगम ने टाटा कैपिटल शाखा से 50 मिलियन डॉलर मूल्य के ग्रीन बांड खरीदे।


● उपभोक्ता मामलों के विभाग ने आयातकों, मिलरों, व्यापारियों और ऐसी अन्य संस्थाओं द्वारा रखे गए अरहर के स्टॉक की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया।


● गृह मंत्री ने गोरता शहीद स्मारक और सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक का उद्घाटन किया, साथ ही कर्नाटक के बीदर में गोरता मैदान में 103 फीट ऊंचे तिरंगे को फहराया।


● उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि सरकार कुमाऊं क्षेत्र के हल्द्वानी शहर में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करेगी।


● सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने 138 दिनों के रिकॉर्ड समय में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लेह-मनाली राजमार्ग (एनएच 3) को खोल दिया।


● भारतीय हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे को एशियाई हॉकी महासंघ (AHF) का एथलीट एंबेसडर नियुक्त किया गया।


● ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर ने आईएसएसएफ पिस्टल/राइफल विश्व कप में 25 मीटर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर भारत के पदकों की संख्या एक स्वर्ण सहित सात कर दी है।


 1 . एसोचैम के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया = अजय सिंह


2 . किस राज्य मे "अंजी खड्ड पुल" चालू किया गया = जम्मू कश्मीर


3 . भारत की पहली क्लोन देसी गिर बछिया का नाम क्या रखा गया = गंगा


4 . केंद्र सरकार ने फेम योजना के तहत 7432 सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन के लिए कितने करोड रुपए मंजूर किए = 800 करोड रूपये


5 . शिक्षा मंत्रालय ने राइजिंग इंडिया योजना के लिए फ्लेगशीप प्रधानमंत्री स्कूलों के लिए कितने स्कूलों का चयन किया = 9000


6 . ओडिशा राज्य में अग्नि वीरों का पहला बैच भारतीय नौसेना के किस जहाज के लिए शामिल किया गया = आईएनएस चिल्का


7 . रबी विपणन सीजन के तहत कितने लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जाएगी = 341 लाख मीट्रिक टन


8 . किस वर्ष तक भारत का रक्षा निर्यात 40000 करोड रुपए पहुंचा = वर्ष 2026


9 . अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस कब मनाया गया = 30 मार्च


10 . स्कॉटलैंड देश के प्रधानमंत्री कौन बने = हमजा युसूफ


11 . किस देश ने कृतिम लक्ष्य पर सुपरसोनिक एंटीशिप मिसाइल दागी = रूस


12 . किसने लद्दाख साहित्य सम्मेलन के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया = बीडी मिश्रा


● 1. ग्लोबल हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 के 137 देशों की सूची में लगातार छठे साल शीर्ष स्थान किसे मिला ? 

 फिनलैंड (दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः डेनमार्क और आईसलैंड को मिला )


2. किस देश की एएमएएआर कंपनी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के सेमपोरा में पहली विदेशी निवेश परियोजना की शुरुआत की ? 

संयुक्त अरब अमीरात


3. देश का पहला एलईडी गार्डन कहाँ बन रहा ? 

कोटा,राजस्थान


4. संगमरमर से बनी दुनिया की सबसे ऊंची (256 फीट) चंबल माता की प्रतिमा कहाँ स्थापित की जा रही ? 

 कोटा,राजस्थान


5. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन कार्यरत चेन्नई स्थित राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा कहाँ दुनिया में अपनी तरह के पहले स्वदेशी हरित और स्व-संचालित विलवणीकरण (Desalination) संयंत्र को स्थापित किया जा रहा ? 

लक्षद्वीप


6. देश में पहली बार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप अप्रैल 2023 में कहाँ आयोजित होगा ? 

काँगड़ा,हिमाचल प्रदेश


7. निजी क्षेत्र में नौकरी में 75% स्थानीय कोटा सुनिश्चित करने के लिए किस राज्य सरकार ने “झरनी योजना पोर्टल” लॉन्च किया ? 

 झारखंड


8. विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है ? 

20 मार्च


9. 20 मार्च को मनाये गए “विश्व ख़ुशी दिवस” 2023 का थीम क्या है ? 

 Be Mindful, Be Grateful, Be Kind


10. भारत के मिलेट मैन कहे जानेवाले किस प्रसिध्द व्यक्ति का निधन हो गया ? 

 पीवी सतीश, तेलंगाना


11. 22 मार्च को कौन सा राज्य अपना 111वां स्थापना दिवस मना रहा है ? 

 बिहार


12. 21 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस किस थीम के साथ मनाया गया ? 

 जंगल और स्वास्थ्य


13. धरती की गुरुत्वाकर्षण शक्ति से चार्ज होकर चलनेवाले दुनिया के पहले ट्रेन “इंफिनिटी” का निर्माण कहाँ स्थित खनन कंपनी फोर्टेस्क्यू द्वारा किया जा रहा ? 

ऑस्ट्रेलिया


14. नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के साथ अपने प्रतिष्ठानों में हरित हाइड्रोजन परियोजना के कार्यान्वयन के लिए समझौता करने वाला देश का पहला सरकारी संगठन कौन बना ? 

 भारतीय सेना


15. किस भारतीय को ऑस्ट्रेलिया-भारत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए विशिष्ट सेवा हेतु ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के जनरल डिवीजन में एक मानद अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया ? 

 रतन टाटा


16. किस कंपनी को रायगढ़, छत्तीसगढ़ में अपने रेल मिल और स्पेशल प्रोफाइल मिल में आग प्रतिरोधी स्टील बनाने के लिए भारत का पहला बीआईएस लाइसेंस प्राप्त हुआ ? 

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड,नई दिल्ली


17. कहाँ स्थित छोटाखोला में पूर्वोत्तर का पहला बटरफ्लाई इकोपार्क बना ? 

 त्रिपुरा


18. कंसल्टिंग फर्म ईसीए इंटरनेशनल द्वारा जारी बिजनेस ट्रैवल रिपोर्ट 2022 के अनुसार दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन है ? 

 न्यूयॉर्क


19. कोहली को पछाड़कर भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी कौन बने ? 

 रणवीर सिंह


20. मतुआ संप्रदाय के संस्थापक श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की 212वीं जयंती के उपलक्ष्य में मतुआ महा मेले 2023 का आयोजन किस राज्य में किया गया ? 

पश्चिम बंगाल


21. वर्ष 2023 के लिए असम का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'असम बैभव' से किसे सम्मानित किया गया है

 डॉ. तपन सैकिया


22. न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) के नए प्रमुख के रूप में किसे चुना गया है

 डिल्मा रूसेफ


23. किस टीम ने महिला प्रीमियर लीग 2023 का टाइटल जीता है

 मुंबई इंडियंस


24. ऑनलाइन टेक्स्ट एडिटिंग प्लेटफॉर्म ग्रामर्ली ने किसे अपना अगला सीईओ नियुक्त किया है

 राहुल रॉय चौधरी


25. किस राज्य सरकार ने एक फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी के साथ पेयजल सेवाओं बेहतर बनाने के लिए एमओयू साइन किया है

 हिमाचल प्रदेश


और पढ़ें

...................................................................



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विषाणु (Virus) से होने वाली बीमारियां

TRICK  :  रेखा हमें हिट करके पोएचे (पीछे) छोड़ गई रे ▪️ रेबीज खा ▪️ खसरा ह ▪️ हर्पिस में ▪️ मेनिनजाइटिस ▪️ हिपैटाइटिस ट▪️ ट्रैकोमा करक...